प्रिय क्षेत्रवासियों को प्रणाम एवं बड़े बुजुर्गों को चरण स्पर्श | आपका विद्यालय एस० बी० पब्लिक इण्टरमीडिएट कॉलेज, चौका ( भुसौला ), मुर्दहाँ, वाराणसी क्षेत्र के उत्कृष्ट संस्थानों में से एक है | इस प्रगतिशील युग में शिक्षा के बिना एक उन्नत समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है | आपके विद्यालय में सत्र २०२२ -२३ के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से प्रवेश प्रारंभ हो चूका है | विद्यालय को कक्षा -१२ (इण्टर) तक विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, एवं वाणिज्य वर्ग का मान्यता प्राप्त है |
अतः नए सत्र २०२२ -२३ में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रवेश के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है |